दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना को फिर मिलेगी रफ्तार
प्रभावित भवन स्वामियों की रजिस्ट्री प्रक्रिया दोबारा शुरू, जमीनी कार्य जल्द
वाराणसी (जनवार्ता) | दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना एक बार फिर गति पकड़ने जा रही है। शनिवार को चौक थाना परिसर में स्थित लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कैंप कार्यालय में परियोजना से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में आगे की कार्यवाही को लेकर विस्तृत मंथन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौड़ीकरण की जद में आने वाले प्रभावित भवन स्वामियों की रजिस्ट्री प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर दिया गया है। प्रशासनिक स्तर पर बढ़ी सक्रियता से संकेत मिल रहे हैं कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होते ही परियोजना का जमीनी कार्य पुनः आरंभ किया जाएगा।
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में प्रशासनिक अमला व्यस्त होने के कारण दालमंडी चौड़ीकरण से जुड़ी कार्यवाही अस्थायी रूप से बाधित हो गई थी।
इसी बीच जिला प्रशासन की ओर से अधिग्रहण प्रक्रिया से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना के तहत लखनऊ स्थित एक एजेंसी को क्षेत्र का सर्वे कर सोशल इम्पैक्ट एसेसमेंट (सामाजिक प्रभाव आकलन) रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपनी है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सभी प्रक्रियाएं और औपचारिकताएं पूरी होते ही दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना को पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।


