आइसक्रीम गोदाम में मिला युवक का शव

आइसक्रीम गोदाम में मिला युवक का शव

वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी में एक आइसक्रीम गोदाम से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कंपनी मैनेजर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

rajeshswari

घटना की जानकारी मिलने के अनुसार, कैलाशपुरी कॉलोनी निवासी सौरभ सोनकर ने अपना खाली प्लॉट ‘नमस्ते इंडिया’ कंपनी को आइसक्रीम गोदाम के रूप में किराए पर दिया हुआ था। दीपावली के बाद गोदाम बंद पड़ा था। आज दोपहर करीब 12 बजे कंपनी के फ्रीज मैकेनिक सोनू गोदाम में पहुंचे। उन्होंने आइसक्रीम ट्राईसाइकिलों की जांच के दौरान एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा। शव से दुर्गंध आ रही थी और मुंह से खून निकल रहा था।

सोनू ने तुरंत कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव मैनेजर विद्यासागर पांडेय और डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता था और अक्सर इलाके में घूमता रहता था। लोगों की आशंका है कि वह रात के समय गोदाम में घुस गया होगा और अत्यधिक ठंड के कारण उसकी मौत हो गई होगी।

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त के लिए प्रयास जारी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस किसी आपराधिक कोण से इनकार नहीं कर रही है और जांच पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़े   आंध्र प्रदेशः काशीबुग्गा मंदिर में एकादशी पर भगदड़, 9 की मौत; कई घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *