जैतपुरा : दुकानदार पर जानलेवा हमला
बदमाशों ने ईंट-पत्थरों से किया लहूलुहान
वाराणसी (जनवार्ता) : जैतपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़िया चौराहे पर सोमवार तड़के 3:55 बजे के आसपास एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। स्थानीय दुकानदार रवि गुप्ता, पुत्र कल्लू राम, पर पांच मुंह बांध कर आए बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब रवि अपनी दुकान पर बैठा था। बदमाशों ने पहले सिगरेट मांगी और फिर अचानक रवि को दुकान से खींचकर सड़क पर लिटा दिया। इसके बाद ईंट-पत्थरों और पत्थर की पटिया से उन पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उनका सिर फट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
रवि के जोर-जोर से चिल्लाने पर आसपास के लोग और चौराहे पर मौजूद टेंपो ड्राइवर उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन बदमाशों ने धमकी देते हुए सभी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर सारनाथ की ओर भाग निकले। घटनास्थल पर उनकी एक-दो मोटरसाइकिलें भी देखी गईं, जिन्हें वे स्टार्ट कर भागने में कामयाब रहे।
घायल रवि को तत्काल पंडित दीनदयाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच, जैतपुरा पुलिस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करने का भी आरोप लगा । घायल रवि वर्तमान में थाने पर मौजूद हैं। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को डायल 112 के जरिए दी गई है ।
स्थानीय व्यापारियों और श्री पहाड़िया व्यापार मंडल के सदस्यों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। रवि, जो त्रिमूर्ति क्लब दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष भी हैं, पर हुए इस जघन्य हमले ने पूरे व्यापारी समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो सकती हैं, और उन्होंने पुलिस से इन फुटेज की जांच कर बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन व्यापारी समुदाय और स्थानीय लोग जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।