मूक-बधिर बच्चों का होगा निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन — सीएमओ

मूक-बधिर बच्चों का होगा निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन — सीएमओ

वाराणसी (जनवार्ता)।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के निर्देशन में शनिवार को “मूक-बधिर मुक्त काशी” अभियान के तहत मूक-बधिर बच्चों हेतु निःशुल्क स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन सीएमओ कार्यालय, दुर्गाकुण्ड में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

rajeshswari


      मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कैंप में अत्याधुनिक मशीन से हुई जांच में जो बच्चे कॉकलियर इम्प्लांट के लिए उपयुक्त पाए गए हैं, उनका निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बच्चे के कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन पर लगभग 6 लाख रुपये तक का खर्च आता है, किंतु पात्र बच्चों के लिए यह पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। सभी चिन्हित बच्चों की सूची तैयार कर उनके उपचार हेतु आवश्यक धनराशि सुनिश्चित की जाएगी।


     सीएमओ ने यह भी बताया कि आगे की प्रक्रिया के अंतर्गत बच्चों की बेरा टेस्ट, सीटी स्कैन एवं अन्य आवश्यक जांचें भी निःशुल्क कराई जाएंगी।
         अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. संजय राय ने बताया कि आरबीएसके टीम के सहयोग से आयोजित इस विशेष कैम्प में कुल 18 बच्चों की जांच सतकृति ईएनटी हॉस्पिटल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मनोज गुप्ता की टीम द्वारा की गई।जांच के परिणाम इस प्रकार रहे—
*3 बच्चे* (5 वर्ष से कम आयु) कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन हेतु चिन्हित

*8 बच्चों* को निःशुल्क हियरिंग एड प्रदान किए जाएंगे

*7 बच्चों* को स्पीच थेरेपी दी जाएगी, जिससे उनकी सुनने व बोलने की क्षमता सामान्य करने में मदद मिलेगी ।
           कैंप को सफल बनाने में सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी, एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. संजय राय, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. संघी सेठ, शुभम, डॉ. पियूष कांत, डॉ. रूद्र प्रकाश, डॉ. प्रगति बेरी, डॉ. रितेश, डॉ. अवनीश राय, डॉ. अफरोज, डॉ. स्नेहा, डॉ. रमेश सहित स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इसे भी पढ़े   बनारस के डाक कर्मियों को मिला सम्मान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *