मॉरीशस के प्रधानमंत्री सहित डेलिगेशन ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन

मॉरीशस के प्रधानमंत्री सहित डेलिगेशन ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन

भोजपुरी में जताई खुशी

वाराणसी (जनवार्ता): मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपने डेलिगेशन के साथ शुक्रवार सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। बाबा के दर्शन कर विदेशी मेहमान भावविभोर हो उठे। उन्होंने वाराणसी भ्रमण को अद्भुत और अलौकिक बताया। भोजपुरी में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “हमके बहुत खुशी बा कि हम लोग अपने पूर्वज के माटी में आयल हई।” उन्होंने काशीवासियों के प्यार और सम्मान को अविस्मरणीय बताया।

मॉरीशस की महिला डेलिगेट ने काशीवासियों और सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर उन्हें ऐसा लगा मानो वे अपने घर लौट आए हों। उन्होंने वाराणसी को विश्व का आध्यात्मिक केंद्र बताते हुए यहां के अनुभव को अद्भुत और आध्यात्मिक करार दिया।

मॉरीशस की वित्तीय सेवा मंत्री ज्योति जीतन ने कहा कि काशी में मिला स्वागत दिल को छू गया। उन्होंने गुरुवार रात गंगा आरती में शामिल होने के अनुभव को अलौकिक बताया और कहा कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन उनके लिए अविस्मरणीय रहा। भोजपुरी में उन्होंने कहा, “200 साल पहिले हमार पूर्वज लोग यूपी-बिहार से मॉरीशस गइलन, आज हम अपन माटी में लौटल बानी।” डेलिगेशन अब अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए रवाना होगा।

काशीवासियों के आतिथ्य और सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए डेलिगेशन ने वाराणसी को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर बताया।

इसे भी पढ़े   गाँजा बेचने वाले सियाराम मौर्य पुत्र स्व प्यारेलाल निवासी भरद्वाज टोला को गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *