शिवपुर थाने पर लेखपालों का हंगामा, वकील पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग
वाराणसी (जनवार्ता)। परसों हुए लेखपाल और वकील के बीच मारपीट प्रकरण में शनिवार को मामला तूल पकड़ गया। वकीलों द्वारा एक लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद नाराज़ लेखपालों ने थाने का रुख किया।
करीब 25 की संख्या में लेखपाल शिवपुर थाने पहुंचे और वकील के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। उनका कहना था कि विवाद में केवल एक पक्ष की एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि निष्पक्ष कार्रवाई के लिए दोनों पक्षों की रिपोर्ट होनी चाहिए।
लेखपालों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई, तो वे आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए दोनों पक्षों की बात सुनने की बात कही है।