वाजिदपुर में हाईवे पर खड़े ट्रक से 35 हजार का डीजल चोरी
घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने काटा टैंक पाइप, ट्रक चालक को 70 हजार का नुकसान
वाराणसी (जनवार्ता) । रिंग रोड फेज-1 पर वाजिदपुर गांव के पास रविवार रात खड़े एक हाईवा ट्रेलर से करीब 35 हजार रुपये का डीजल चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने घने कोहरे का फायदा उठाते हुए ट्रक के डीजल टैंक का पाइप काटकर पूरा ईंधन निकाल लिया। इस दौरान इंजन तक जाने वाली सप्लाई लाइन भी काट दी गई, जिससे ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा।


ट्रक चालक आजाद यादव, निवासी खानपुर (गाजीपुर), ने बताया कि वे रविवार रात करीब 11:30 बजे जौनपुर के केराकत से बालू उतारकर सोनभद्र बालू लोड करने जा रहे थे। घना कोहरा होने और दृश्यता कम होने के कारण उन्होंने वाजिदपुर स्थित एक होटल के पास सर्विस रोड पर ट्रक खड़ा कर केबिन में ही सो गए।

सुबह करीब 6 बजे जब वे जागे तो देखा कि ट्रक का डीजल टैंक पूरी तरह खाली है और पाइप कटा हुआ है। चोरों ने लगभग 35 हजार रुपये का डीजल चुरा लिया। ट्रक चालक ने बताया कि चोरी के अलावा पाइप कटने से ट्रक को अतिरिक्त नुकसान हुआ है, कुल मिलाकर नुकसान 70 हजार रुपये से अधिक का अनुमान है।
घटना की सूचना मिलते ही चालक ने डायल 112 पर कॉल किया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम और हरहुआ पुलिस चौकी के पैंथर दस्ते ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने चालक को आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अभियुक्तों को पकड़कर चोरी हुए डीजल की भरपाई कराई जाएगी।
ट्रक चालक आजाद यादव ने हाईवे पर बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रात में हाईवे पर खड़े ट्रकों की स्थिति देखकर डर लगता है, ऐसे में बेहतर सुरक्षा की जरूरत है।
पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

