समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत चोलापुर में दिव्यांग बच्चों को मिला नया सहारा

समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत चोलापुर में दिव्यांग बच्चों को मिला नया सहारा

चोलापुर(जनवार्ता) :बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में अध्यनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न उपकरणों का वितरण कंपोजिट विद्यालय चोलापुर के प्रांगण में एलिम्को कैंप (आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के माध्यम से किया गया। उक्त कैंप में बच्चों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, व्हील चेयर,सी०पी०चेयर स्मार्ट केन, ब्रेल किट,कैलीपर, रोलेटर एम०आर० किट, कान  की मशीन, स्मार्ट केन, वॉकर,लो विजन किट आदि उपकरण वितरित किए गए।उपकरण वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी चोलापुर शिवनारायण सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेंद्र सरोज तथा समाजसेवी प्रकाश सिंह सनी रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा त्रिलोकी शर्मा के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती मां के प्रतिमा पर माल्यार्पण के द्वारा किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  त्रिभुवन नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज की शक्ति हैं, आवश्यकता है उन्हें उपयुक्त संसाधन एवं सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने कीकार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी, चोलापुर नागेंद्र सरोज द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि समेकित शिक्षा का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि प्रत्येक दिव्यांग बच्चे को सम्मानजनक, आत्मनिर्भर एवं सक्षम नागरिक बनाना हैकार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय चोलापुर के प्रधानाध्यापक लाल जी राम, पूर्व एआरपी भारतीश मिश्र, विशिष्ट शिक्षक सुरेश, दिनेश कुमार मौर्य, दयाराम, दिनेश चंद आदि शिक्षक गण तथा बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे‌।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   उन्नाव : फॉर्च्यूनर का टायर फटने से 4 की मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *