पिता की स्मृति में गरीबों को बांटे गर्म कंबल

पिता की स्मृति में गरीबों को बांटे गर्म कंबल

चौबेपुर (वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के युवा समाजसेवी अजय सिंह चंदेल ने अपने स्वर्गीय पिता की पुण्यतिथि पर ब्रह्मभोज के बजाय एक अनूठा मानवीय कार्य किया। उन्होंने गांव और आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों गरीब, असहाय, बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कंबल वितरित किए।

rajeshswari

कंबल पाते ही जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी की चमक दिखाई दी। कई बुजुर्गों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह सच्ची श्रद्धांजलि है। अजय सिंह चंदेल ने कहा, “मेरे पिता जी जीवनभर दूसरों की मदद को सर्वोपरि मानते थे। उनकी स्मृति में भोज कराने की बजाय गरीबों को ठंड से बचाना ही उनके दिखाए मार्ग पर चलना है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने अजय सिंह चंदेल की इस संवेदनशील पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे “सच्ची समाजसेवा की मिसाल” बताया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि क्षेत्र के अन्य सक्षम लोग भी ऐसे नेक कार्यों से प्रेरणा लेंगे।

इस प्रकार के प्रयास न केवल जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में मानवता और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करते हैं।

इसे भी पढ़े   दिल्ली में वारदात: बदमाशों ने लूट के बाद कार चालक की सड़क पर घसीट कर की हत्या
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *