जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को दी यूरिया के अधिक उपयोग से बचने की सलाह

जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को दी यूरिया के अधिक उपयोग से बचने की सलाह

वाराणसी (जनवार्ता)। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने सोमवार को विकास खंड आराजी लाइन और सेवापुरी के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और उनकी फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्ष जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश के कारण जनपद की मुख्य फसल धान की स्थिति बेहतर है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि फसल की अच्छी स्थिति बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी जरूरी है।

rajeshswari

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन किसानों ने धान की फसल में यूरिया की दो बार टॉप ड्रेसिंग कर ली है, उन्हें तीसरी बार यूरिया का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि आवश्यकता से अधिक यूरिया के उपयोग से फसल की वानस्पतिक वृद्धि बढ़ती है, तना और पत्तियां मुलायम हो जाती हैं, जिससे कीट और रोग लगने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने सुझाव दिया कि जिन किसानों को पहली या दूसरी टॉप ड्रेसिंग करनी है, वे यूरिया के बजाय अमोनियम सल्फेट का उपयोग करें, जिसमें नाइट्रोजन के साथ-साथ सल्फर भी होता है, जिससे अतिरिक्त सल्फर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

संगम सिंह ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे किसानों को उर्वरकों की सही जानकारी दें और फसल की आवश्यकता के अनुसार खतौनी के साथ पॉस मशीन से अंगूठा लगवाकर निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराएं। उन्होंने किसानों से अपील की कि उर्वरक खरीदते समय अपनी खतौनी साथ ले जाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में यूरिया और डीएपी की उपलब्धता पर्याप्त है। उर्वरक प्राप्ति में किसी भी समस्या के लिए किसान कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9369560120 और 7007259547 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद : स्वैच्छिक रक्तदान एवं नेत्रदान संकल्प शिविर संपन्न
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *