जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थल का किया औचक निरीक्षण
बीएलओ को दिए सख्त निर्देश

वाराणसी (जनवार्ता) । निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय अकथा स्थित मतदेय स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ के मोबाइल में बीएलओ ऐप के एडवांस वर्जन की जानकारी ली और इसका बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं, उन्हें ऐप पर तत्काल मार्क करें, ताकि ऑनलाइन प्रगति अद्यतन रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिया कि 15 नवंबर तक गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
जनपद के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए श्री कुमार ने कहा कि शुद्ध निर्वाचक नामावली मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है। घर-घर पहुंच रहे बीएलओ द्वारा दिए जा रहे गणना फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर हस्ताक्षर कर वापस करें। यदि मतदाता अनुपस्थित हैं तो परिवार का कोई वयस्क सदस्य सभी सदस्यों की जानकारी भरकर फॉर्म लौटा सकता है।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की, ताकि निर्वाचक नामावली अधिकतम सटीक और पारदर्शी बन सके।

