जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के बूथों का औचक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के बूथों का औचक निरीक्षण किया

वाराणसी  (जनवार्ता)। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध, स्वच्छ एवं अद्यतन बनाने के कार्यों की गहन समीक्षा की।

rajeshswari

जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय चौक-रामनगर, कम्पोजिट विद्यालय वाजिदपुर, प्राथमिक विद्यालय रामदास तथा घसियारी टोला मानस मन्दिर (दुर्गा कुण्ड) स्थित बूथों का दौरा किया। उन्होंने बीएलओ एवं संबंधित अधिकारियों से मतदाताओं के नाम फीडिंग, गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण की वर्तमान स्थिति जानी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने घर पहुंचाए गए गणना प्रपत्र को ध्यानपूर्वक भरकर हस्ताक्षर करें और शीघ्र-अतिशीघ्र अपने मतदान केंद्र के बीएलओ को जमा कर दें।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में तैयार अंतिम मतदाता सूची में अपना या अपने परिजनों का नाम खोजने के लिए मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जा सकते हैं। वहां ‘Search Your Name in Last SIR’ विकल्प चुनकर आसानी से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

जिलाधिकारी ने एसआईआर से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक मजरे, मोहल्ले, कॉलोनी एवं बस्ती तक गणना प्रपत्र पहुंचाया जाए तथा प्रत्येक मतदाता से हस्ताक्षरयुक्त प्रपत्र वापस प्राप्त किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए।

इस अभियान के सफल क्रियान्वयन से मतदाता सूची में मृत, स्थानांतरित एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने के साथ-साथ नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े   करंट की चपेट में आने से गंभीर लाइनमैन की इलाज के दौरान हुई मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *