जिलाधिकारी ने लहरतारा-मोहनसराय सड़क, ट्रांसपोर्ट नगर और गंजारी स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण
वाराणसी (जनवार्ता): जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को लहरतारा से मोहनसराय तक ओल्ड जीटी रोड के चौड़ीकरण, ट्रांसपोर्ट नगर योजना और गंजारी स्टेडियम के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
लहरतारा-मोहनसराय सड़क चौड़ीकरण
लोक निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि 11.18 किमी लंबी सड़क में से 10.6 किमी का कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। बौलिया तिराहा स्थित एक मंदिर, 15 विद्युत पोल और 4 ट्रांसफार्मर स्थानांतरित किए जाएंगे। भूमिगत केबल और रेलिंग कार्य भी जारी है। जिलाधिकारी ने शेष कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
ट्रांसपोर्ट नगर योजना
ट्रांसपोर्ट नगर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने रिटेनिंग वाल, 500 किलोलीटर क्षमता के तीन स्टेजिंग टैंक (दो फ्रेश वाटर और एक ट्रीटेड वाटर के लिए), एचडीपीई पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक, राइजिंग मेन और वाटर सप्लाई लाइन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अपर्याप्त श्रमिकों की संख्या पर नाराजगी जताते हुए लेबर बढ़ाकर कार्य की गति तेज करने और गुणवत्ता मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही, वीडीए सचिव और बीएचयू की टीम के साथ आईआईटी (बीएचयू) परिसर में वेस्ट डिस्पोजल पर चर्चा की गई।
गंजारी स्टेडियम
यूपीसीए और बीसीसीआई अधिकारियों ने गंजारी स्टेडियम के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। इसमें परिसर की दीवार, दक्षिण और उत्तरी मंडप, पूर्वी-पश्चिमी स्टैंड, मीडिया बॉक्स, एफओपी लाइट्स, सबस्टेशन, प्रीकास्ट वर्क्स, खेल मैदान, पिच, आंतरिक-बाह्य एमईपी कार्य, कार पार्किंग और सड़क निर्माण शामिल हैं। जिलाधिकारी ने पार्किंग, यातायात और निकास व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, मोहनसराय से गंगापुर होते हुए गंजारी तक सड़क चौड़ीकरण कार्य को मानक और गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान एडीएम विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार, तहसीलदार शालिनी सिंह, राजस्व निरीक्षक और संबंधित लेखपाल मौजूद रहे।