जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण
सुरक्षा और रखरखाव पर दिए जोर
वाराणसी (जनवार्ता) : जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को तहसील सदर स्थित नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा ईवीएम मशीनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, फायर सेफ्टी उपकरणों तथा समग्र सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से इन व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण पूरा होने के बाद वेयरहाउस को पुनः सील कर दिया गया।
श्री कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि वेयरहाउस में साफ-सफाई, सुरक्षा तथा ईवीएम के रखरखाव संबंधी सभी व्यवस्थाएं निरंतर दुरुस्त रखी जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न मिले।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा प्रमुख राजनीतिक दलों—भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अपना दल (एस) तथा आम आदमी पार्टी—के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

