जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का अधिकारियों को दिए निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को आयोजित जनता दर्शन में आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि फरियादियों को सम्मानजनक वातावरण में सुना जाए और उनकी शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही की जाए।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के समय अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शिकायतों के समाधान में संवेदनशीलता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाए ताकि आम जनता का प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हो सके।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिनमें भूमि विवाद, पेंशन, आवास, पुलिस कार्यवाही, एवं राजस्व संबंधी शिकायतें प्रमुख रहीं।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे और जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।