जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और राहत शिविरों का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और राहत शिविरों का निरीक्षण

बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी हर संभव सहायता, बच्चों की पढ़ाई न रुके- सत्येंद्र कुमार

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों का औचक निरीक्षण कर राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सलारपुर में संचालित राहत शिविर का भ्रमण किया और वहां ठहरे विस्थापित परिवारों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक आपदा की घड़ी है और शासन-प्रशासन पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत शिविरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाए तथा सभी परिवारों के लिए भोजन, पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने नायब तहसीलदार से बाढ़ के पानी के स्तर, राहत की स्थिति और आगे की संभावित योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने बताया कि यदि पानी का स्तर और बढ़ा तो विद्या विहार इंटर कॉलेज में वैकल्पिक शिविर की व्यवस्था की जाएगी।

डीएम ने निर्देश दिया कि जो परिवार ऊपरी मंजिलों पर रह रहे हैं, उन्हें भी राहत सामग्री नियमित रूप से दी जाए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, जल जमाव वाले स्थानों पर फॉगिंग, एंटी लार्वा व चुने का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि बाढ़ के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए एसडीएम सदर को विशेष व्यवस्था करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अमित कुमार, तहसीलदार, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय पार्षद भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   केजरीवाल के करीबी सहयोगी और AAP नेता का बूथ पर हंगामा;टोल कर्मी को जड़ दिया थप्पड़
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *