छठ, गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण
वाराणसी (जनवार्ता) : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा, गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को राजघाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं को यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएं। उन्होंने नगर निगम को घाटों पर नियमित सफाई, सिल्ट हटाने, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, छठ पूजा स्थलों पर बैरिकेडिंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया-पाया केंद्र, पार्किंग और स्पष्ट रास्तों के लिए संकेतक लगाने की व्यवस्था करने को कहा। जनपद के तालाबों, पोखरों और अन्य घाटों पर भी विशेष सफाई के निर्देश दिए गए।
गंगा महोत्सव और देव दीपावली के लिए राजघाट पर विशेष प्रबंध करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने घाटों को समतल करने, बोर्डिंग क्षेत्र की पेंटिंग और मरम्मत, नावों के लिए बोर्डिंग पॉइंट, विशेष प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच, बैठने की व्यवस्था, सेफ हाउस, टेंट, वॉशरूम और मेहमानों के लिए दीये जलाने की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने संयुक्त निदेशक पर्यटन को दोनों आयोजनों की ब्रांडिंग तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने छठ पूजा के समापन के बाद सभी अधिकारियों को गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरेंद्र पाल, पर्यटन सूचनाधिकारी नितिन कुमार सहित नगर निगम और जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

