सीडीओ की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक
वाराणसी में 5.27 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

वाराणसी (जनवार्ता)| पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रखर कुमार सिंह ने की। जनपद में 14 दिसंबर से पल्स पोलियो विशेष अभियान की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत 5 वर्ष तक के 5,27,562 बच्चों को “दो बूंद जिंदगी की” पिलाई जाएगी।

सीडीओ ने संबंधित विभागों से जनपद की कार्ययोजना की जानकारी ली और निर्देश दिया कि लक्षित सभी बच्चों तक पोलियो की खुराक अवश्य पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि अभियान में तैनात सभी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए तथा बीमार या प्रतिरोधी परिवारों के बच्चों को भी चिन्हित कर दवा दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

सीडीओ ने बताया कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 30 और अफगानिस्तान में 9 पोलियो के मामले सामने आए हैं, जिससे सतर्कता की आवश्यकता और बढ़ जाती है। वाराणसी तीर्थ स्थल होने के कारण यहां आवागमन अधिक रहता है, इसलिए संक्रमण के प्रसार की आशंका भी बढ़ती है।
उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को बूथ दिवस के अवसर पर सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएंगे। बुलावा टोली बनाकर अधिक से अधिक बच्चों को उसी दिन बूथ पर प्रतिरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। बूथों का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा। सीडीओ ने जनसमुदाय से अपील की कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि पोलियो अभियान छह दिन तक चलेगा। 14 दिसंबर को बूथ दिवस पर जिले में स्थापित 1811 बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए 1265 टीमें गठित की गई हैं, जबकि 36 ट्रांजिट टीमें भी तैनात की गई हैं। जो बच्चे बूथ दिवस पर वंचित रह जाएंगे, उन्हें 15 दिसंबर से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके बाद भी यदि कोई बच्चा छूट जाता है तो 22 दिसंबर को विशेष रूप से दवा पिलाई जाएगी।
बैठक का संचालन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. अरुणा एस. वेणु ने किया। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस. एस. कनौजिया, यूनिसेफ के डीएमसी आदित्य जायसवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जेएसआई, डीसी, सीएसओ, यूएनडीपी की बीसीसीएल रीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

