वाराणसी: संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति की मंडलीय शाखा ने 2026 कैलेंडर का किया विमोचन

वाराणसी: संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति की मंडलीय शाखा ने 2026 कैलेंडर का किया विमोचन

नए साल के स्वागत में मैत्री भोज संपन्न

वाराणसी (जनवर्ता) । संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की मंडलीय शाखा वाराणसी द्वारा सोमवार को सारनाथ स्थित वन विभाग अतिथि गृह परिसर में वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन और मैत्री भोज का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

rajeshswari

कार्यक्रम में संस्था के जिलाध्यक्ष सत्य देव मिश्रा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी वर्ष 2025 की विदाई और नववर्ष 2026 के स्वागत के लिए यह आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सदस्यों की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें पेंशनर्स के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।

श्री मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष का मुख्य मुद्दा आठवें वेतन आयोग का गठन है। इसी सिलसिले में 17 दिसंबर को समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए वर्ष में इस मांग को अमल में लाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंजीनियर शमशुल आरफीन, आर. पी. मिश्रा, अवधेश सिंह, रामा यादव, डॉ एल श्रीवास्तव, डॉ परमहंस, नागेन्द्र सिंह सहित अनेक पेंशनर प्रतिनिधि शामिल रहे ।

इसे भी पढ़े   नदी में नहा रहीं 3 दलित महिलाओं को ऊंची जाति के पुरुषों ने पीटा,पीड़िताओं ने की ये मांग
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *