पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल महिला कल्याण संगठन ने अंध विद्यालय के 80 बच्चों को बांटे स्वेटर
वाराणसी (जनवार्ता): पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल महिला कल्याण संगठन (वाराणसी) ने बुधवार को सामाजिक सरोकार की एक और मिसाल कायम की। संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वानी जैन के नेतृत्व में सदस्याओं ने दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के 80 नेत्रहीन बच्चों को सर्दी के मौसम में राहत देने हेतु स्वेटर, मिठाई तथा दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।


कार्यक्रम के दौरान श्रीमती वानी जैन ने विद्यालय का गहन निरीक्षण भी किया। उन्होंने ब्रेल लिपि की पुस्तकें देखीं, बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता जांची, रसोई का अवलोकन किया तथा चल रही परीक्षाओं के लिए तैयार प्रश्न-पत्रों को भी परखा।

इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती सरोज वर्मा, सचिव श्रीमती शालिनी पाठक, कोषाध्यक्ष श्रीमती मधुलिका सिंह तथा सदस्याएं श्रीमती मौसमी चौधरी, श्रीमती जागृति सिंह, श्रीमती नम्रता सिंह, श्रीमती सरिता केसरवानी, श्रीमती संगीता और श्रीवास्तव एवं श्रीमती श्वेता उपस्थित रहीं। विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक श्री विजय कुमार मिश्र एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय हित निरीक्षक श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। बच्चों ने संगठन की अध्यक्षा एवं सदस्याओं का आभार व्यक्त करते हुए ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद दिया।
मंडल महिला कल्याण संगठन रेल कर्मचारियों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ निरंतर समाजसेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।

