प्रधानमंत्री की सभा को लेकर डीएम सतर्क
बनौली में युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां
वाराणसी (जनवार्ता) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे के मद्देनज़र ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में प्रस्तावित भव्य जनसभा की तैयारियों को लेकर डीएम ने मंगलवार को स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।
करीब 36 एकड़ भूमि पर विशाल सभा स्थल का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है, जिसमें हेलीपैड, लिंक मार्ग, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा घेरे, पंडाल, शौचालय, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था शामिल है। डीएम ने मौके पर पहुंचकर PWD विभाग को टूटे हुए मार्गों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए ताकि यातायात व्यवस्था में कोई व्यवधान न आए।
सभा स्थल के आसपास की जमीन बनौली, घोसिला, दुबेपुर व रघुनाथपुर गांव के किसानों से ली गई है, जिनमें से अब तक 92 किसानों से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्राप्त किया जा चुका है। डीएम ने इसे प्रशासनिक सहमति की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
बनौली में चल रहे भूमि समतलीकरण कार्य के लिए आधा दर्जन से अधिक जेसीबी और पोकलैंड मशीनें दिन-रात सक्रिय हैं। डीएम स्वयं हर गतिविधि की निगरानी कर रहे हैं और संबंधित विभागों को नियमित फीडबैक के साथ रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे में 2200 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रस्तावित है, जिनमें अधोसंरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि क्षेत्र की योजनाएं शामिल हैं। हजारों की संख्या में लोगों के आगमन की संभावना को देखते हुए भीड़ नियंत्रण, पार्किंग और सुरक्षा प्रबंधन की विस्तृत योजना पर भी जिलाधिकारी विशेष ध्यान दे रहे हैं।
डीएम सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम लगातार मौके पर कैंप कर रही है, जिससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने में जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।