डीएम-कमिश्नर ने चलाया डोर-टू-डोर अभियान

डीएम-कमिश्नर ने चलाया डोर-टू-डोर अभियान

मतदाता सूची सुधार व कूड़ा संग्रहण की जाँच, लोगों से सीधा संवाद

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) ।  जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को सफल बनाने तथा स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को स्वयं मोर्चा संभाला। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बीएलओ, पार्षदों व नगर निगम की टीम के साथ मिलकर पहड़िया क्षेत्र सहित विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर अभियान चलाया। 

श्री कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे एसआईआर में शहर के बड़े संख्या में मतदाताओं ने अभी तक फॉर्म जमा नहीं किए हैं। हम स्वयं घर-घर जा रहे हैं, लोगों से बात कर रहे हैं और फॉर्म भरवाने में सहायता कर रहे हैं। मतदाताओं से अपील है कि शीघ्र फॉर्म भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध कराएं ताकि डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूरा हो सके।” 

नगर आयुक्त श्री नागपाल ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण की वास्तविक स्थिति जानने और वार्डों की अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। पहड़िया वार्ड में निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर कूड़ा संग्रहण अनियमित होने और दैनिक सफाई न होने की शिकायतें मिलीं। 

उन्होंने चेतावनी दी, “जिम्मेदार कर्मियों-अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता ने जिन समस्याओं की ओर इशारा किया है, उन्हें दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया गया है। आने वाले दिनों में जिले के सभी वार्डों में इसी तरह निरीक्षण किया जाएगा।” 

अधिकारियों का यह संयुक्त अभियान शहरवासियों में जागरूकता और स्वच्छता के प्रति उत्साह जगाने में सफल रहा।

इसे भी पढ़े   जीआरपी : चोरी के तीन मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *