जनता दर्शन में डीएम ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
“फरियादियों को बार-बार न लगाना पड़े चक्कर”

वाराणसी (जनवार्ता)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान आम जनता की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले लोगों को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनीं। कई मामलों में उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को बुलाकर समाधान कराया। वहीं जिन प्रकरणों का निस्तारण तत्काल संभव नहीं था, उन्हें संबंधित विभागों को भेजते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का समाधान तेजी से और पारदर्शिता के साथ हो। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
> उल्लेखनीय है कि जनता दर्शन में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने सभी से धैर्यपूर्वक बातचीत की और भरोसा दिलाया कि प्रत्येक शिकायत पर कार्रवाई होगी।

