बाइक टकराने के विवाद में नशे में धुत बदमाशों ने ली 10वीं कक्षा के छात्र की जान
वाराणसी (जनवार्ता) । बड़ागांव थाना क्षेत्र में नशे की हालत में आए पांच हमलावरों ने मामूली बाइक टकराव के विवाद को लेकर गोलीबारी की, जिसमें 10वीं कक्षा का छात्र समीर सिंह की मौके पर मौत हो गई। घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हैं।

डीसीपी गोमती आकाश पटेल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी करन प्रजापति, प्रेमशंकर पटेल, शुभम मौर्या, आकाश पाल और पवन पाल हैं। सभी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में पता चला कि पांचों एसएमएस कॉलेज के पीछे थाना रोहनिया क्षेत्र में शराब पीकर दो बाइक पर साधोगंज की ओर जा रहे थे। दयालपुर गांव के पास एक बाग में पेशाब के लिए रुके तो आकाश पाल के पैर में पीछे से आई बाइक ने टक्कर मार दी।
नशे में गुस्साए हमलावरों ने बाइक सवार रामू और उनके साथी पर हमला कर दिया। झगड़े के दौरान गोली चलाई गई, जिससे रामू घायल हुए। भागने के लिए उन्होंने गुजर रहे निर्दोष छात्र समीर पर गोली मारकर उसकी बाइक छीन ली और फरार हो गए।
समीर की छाती में गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है और शेष की तलाश जारी है।

