ठंड के कारण 10 से 3 बजे तक चलेंगे स्कूल
वाराणसी (जनवार्ता) । बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए वाराणसी जिले में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आदेश जारी कर निर्देश दिया है कि 19 दिसंबर से स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे ।

यह आदेश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, सीबीएसई, आईसीएसी, सहित सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सुबह जल्दी स्कूल खोलने पर रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है, ताकि ठंड और कोहरे से छात्रों को राहत मिल सके।
अभिभावकों और स्कूल प्रबंधनों से अनुरोध है कि वे इस नए समय का सख्ती से पालन करें। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है, इसलिए आगे और बदलाव संभव हैं।

