चक्रवाती तूफान मोथा का असर : वाराणसी समेत कई जिलों में आज बारिश के आसार

चक्रवाती तूफान मोथा का असर : वाराणसी समेत कई जिलों में आज बारिश के आसार

वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से मौसम में अचानक बदलाव आया है। शुक्रवार रात से तेज हवाओं और हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे पूरे राज्य में ठंडक का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई है।

rajeshswari

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़ और मऊ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। किसी भी क्षेत्र के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं।

पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। चार नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। छह नवंबर तक मौसम सूखा रहने के आसार हैं।

बीते दिनों की बारिश से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान चार से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आने की संभावना है।

बीते 24 घंटों में बाराबंकी, इटावा, अलीगढ़, कानपुर और बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस रहा। मुजफ्फरनगर, हमीरपुर, बांदा, आगरा और शाहजहांपुर में अधिकतम तापमान सबसे ऊंचा दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवात का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे सर्दी की शुरुआत महसूस होने लगी है। किसानों और आमजन को मौसम परिवर्तन पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी–मेरठ वंदेभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *