संदहा चौराहे से आठ गोवंश बरामद, घायल मवेशियों का हुआ इलाज
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के संदहा चौराहे से गुरुवार की सुबह आठ गोवंश वाहन समेत बरामद हुए। जनवार्ता प्रतिनिधि से चौकी प्रभारी चिरईगांव विकास मौर्य ने बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन पर लदे इन मवेशियों को पकड़ा गया। मवेशियों को गो आश्रय स्थल शिवो भेजने के बाद वाहन व चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.ए. चौधरी जनवार्ता प्रतिनिधि से बताया कि बरामद मवेशियों में से तीन गोवंश गंभीर रूप से घायल पाए गए। डॉ. चौधरी के निर्देशन में पशु एंबुलेंस व डॉ. सुधांशु सिंह की चिकित्सक टीम ने गो आश्रय स्थल पर पहुँचकर घायल मवेशियों का तत्काल उपचार किया। उन्होंने बताया कि सभी घायल मवेशियों की हालत अब स्थिर है।


