बिजली बिल राहत योजना: पहले दिन ही 55 उपभोक्ताओं ने चुकाए बकाया, जमा हुए चार लाख रुपये
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र में शुरू हुई बिजली बिल राहत योजना के तहत पहले दिन ही उल्लेखनीय प्रतिसाद मिला। उपखंड अधिकारी, उगापुर, अजीत कुमार ने चौबेपुर, कौवापुर और रौनाकला में लगाए गए विशेष शिविरों का निरीक्षण किया और इसकी सफल शुरुआत पर संतोष जताया।
उपखंड अधिकारी ने जनवार्ता प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार यादव को बताया कि इन तीनों शिविरों के माध्यम से कुल 55 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिलों का भुगतान किया है। इससे विद्युत विभाग को पहले ही दिन लगभग चार लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई है।
अजीत कुमार ने नागरिकों से इस योजना का लाभ उठाने और अपने बकाया बिलों का त्वरित भुगतान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह शिविर नागरिकों की सुविधा के लिए लगाए गए हैं, ताकि वे आसानी से अपने बिल चुका सकें और बकाया राशि पर मिलने वाली राहत का फायदा उठा सकें।


