वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को दी भावपूर्ण विदाई
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में बुधवार को मंडलायुक्त एवं अध्यक्ष वी.डी.ए.एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में निवर्तमान उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग (आईएएस-2016) के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल में किए गए उत्कृष्ट योगदान और विकास कार्यों में दिए गए मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। जिसमें सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा तथा नगर नियोजक प्रभात कुमार ने गर्ग को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएँ दीं। वही मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने उनके नेतृत्व में हुए प्राधिकरण के कार्यों की सराहना की और उनके अनुभव को प्रेरणास्रोत बताया। इस समारोह में प्राधिकरण के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्हें भावभीनी विदाई दी।


