महिलाओं का सशक्तिकरण समाज की नींव: कर्नल विनोद
वाराणसी (जनवार्ता): एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज, वाराणसी ने होटल बुद्धा पार्क, पहाड़िया में चार दिवसीय कार्यशाला “ज़ोन एक की माताएँ और मौसियाँ” का आयोजन किया। मुख्य अतिथि कर्नल विनोद कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज, सुश्री स्नेहा उपाध्याय, श्री प्रदीप जारवाल, सुश्री अनुराधा अबरोल और सुश्री पूजा अवस्थी भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला का उद्देश्य माताओं को ज्ञान, मूल्यों और कौशल से सशक्त बनाकर बच्चों के लिए सुरक्षित और पोषणयुक्त वातावरण तैयार करना है। 40 माताओं ने अपने अनुभव साझा किए। कर्नल विनोद ने कहा, “शिक्षित और सशक्त माताएँ ही मजबूत समाज बनाती हैं।”
एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज 1984 से बच्चों और परिवारों के विकास के लिए कार्यरत है। कार्यशाला में पालन-पोषण, भावनात्मक कल्याण और अनुशासन जैसे विषयों पर सत्र होंगे। 40 माताओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जा रहा है।