पुलिस और चेन स्नेचर के बीच मुठभेड़
एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
वाराणसी (जनवार्ता): लंका क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और चेन स्नेचिंग के कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश, विकास कुमार पटेल (22), पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा गश्त के दौरान लोटूबीर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें विकास घायल होकर बाइक समेत गिर पड़ा। सड़क पर पत्थर होने के कारण बाइक अनियंत्रित हुई, जिससे दोनों बदमाश गिरे। पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
मौके से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की। विकास के खिलाफ चेन स्नैचिंग और चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। वह पिछले दो हफ्तों में वाराणसी में कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल था और महिलाओं व बुजुर्गों को निशाना बनाता था।
मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल को सील कर साक्ष्य जुटाए। डीसीपी क्राइम ने बताया कि आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस अन्य चोरी के सामान की बरामदगी और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।