गोण्डा से ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया 11 लाख के मार्जिन मनी घोटाले का आरोपी
वाराणसी (जनवार्ता) । आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की वाराणसी टीम ने 25 साल पुराने मार्जिन मनी ऋण घोटाले के मुख्य आरोपी को गोण्डा से गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद इमरान (पुत्र तकी खां), जो वर्तमान में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, गोण्डा में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है, वर्ष 2000 में गाजीपुर में तत्कालीन पटल सहायक था।


मामला उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा 1996 से अप्रैल 2000 के बीच गाजीपुर जिले में वितरित मार्जिन मनी ऋण का है। जांच में पता चला कि इमरान सहित 13 अभियुक्तों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर, निगम मुख्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों से मिलीभगत कर और संबंधित बैंक की औपचारिकताएं फर्जी तरीके से पूरी कराकर करीब 11 लाख रुपये का सरकारी धन गबन किया था।
इसके लिए फर्जी नाम-पते वाले लाभार्थियों के नाम पर ऋण स्वीकृत कराया गया। मुकदमा थाना कोतवाली गाजीपुर में वर्ष 2000 में दर्ज हुआ था, जिसमें धारा 419, 420, 467, 468, 408, 471, 120बी भादवि तथा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत है।
ईओडब्ल्यू सेक्टर वाराणसी की टीम ने बुधवार दोपहर 3:30 बजे विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय से इमरान को गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को भ्रष्टाचार निवारण विशेष न्यायालय, वाराणसी के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक सहजानंद श्रीवास्तव, निरीक्षक बृजेश, मुख्य आरक्षी छेदी सिंह और सरफराज अंसारी शामिल रहे।
ईओडब्ल्यू के प्रवक्ता ने बताया कि पुराने आर्थिक अपराधों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अब तक कई फरार अभियुक्तों को पकड़ा जा चुका है।

