ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने किया मासिक निरीक्षण

ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने किया मासिक निरीक्षण

वाराणसी (जनवर्ता)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को तहसील सदर स्थित निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस में रखी गई ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने वेयरहाउस के भीतर और बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की संख्या एवं उनकी कार्यप्रणाली की जांच की। साथ ही कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों व रोशनदानों की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य बिंदुओं की भी समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बाहरी सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जाए। उन्होंने उप-जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्टवार तैनाती और अन्य सुरक्षा उपायों का भी उन्होंने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   डिवाइडर से टकराई कार चालक की मौत,एक घायल

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *