मानवता की मिशाल: राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने अज्ञात मुस्लिम शव का कराया सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार
वाराणसी (जनवार्ता) : राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के वाराणसी जिलाध्यक्ष जहिर बाबा ने मानवता की अनूठी मिशाल पेश की है। चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटी इमली चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह की सूचना पर जहिर बाबा ने अपनी टीम के साथ एक अज्ञात मुस्लिम शव मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार दफन करवाया।
पुलिस को पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान मुस्लिम धर्म से जुड़ी होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जहिर बाबा को अंतिम संस्कार के लिए सहयोग हेतु सूचित किया गया। जहिर बाबा ने तत्परता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार सुनिश्चित किया। इस कार्य के लिए चेतगंज पुलिस ने उनकी टीम की सराहना की।
जहिर बाबा ने कहा, “दुनिया से जाने वाले व्यक्ति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है।” सामाजिक कार्यों में सक्रिय जहिर बाबा वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में गौ-सेवा और उपचार के लिए भी अपनी विशेष पहचान रखते हैं। उनके इस कार्य ने समाज में एकता और मानवता का संदेश दिया है।