जीएसटी से कैपिटल मार्केट तक विशेषज्ञों ने रखे अहम विचार
वाराणसी |दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की वाराणसी शाखा ने मलदहिया के एक होटल में जीएसटी, एमएसएमई और कैपिटल मार्केट पर केंद्रित एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया। शाम 4 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के साथ बड़ी संख्या में युवा प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा (सेंट्रल काउंसिल मेंबर एवं अध्यक्ष—MSME स्टार्टअप), सीए अर्पित काबरा (सेंट्रल काउंसिल मेंबर एवं उपाध्यक्ष—MSME स्टार्टअप ICI), सीए दुर्गेश काबरा (सेंट्रल काउंसिल मेंबर) और जीएसटी विशेषज्ञ सीए धर्मेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष सीए नीरज कुमार सिंह ने स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जबकि अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सीए विजय प्रकाश और सीए अचल श्रीवास्तव ने की। संचालन का दायित्व सीए दिव्या ग्वाल और अंशिका गुप्ता ने संभाला।
पहले सत्र में जीएसटी विशेषज्ञ सीए धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने जीएसटी में हाल ही में हुए महत्वपूर्ण संशोधनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन परिवर्तनों का उद्देश्य कर चोरी पर अंकुश लगाना, अनुपालन को सुगम बनाना और व्यापारिक प्रक्रियाओं को अधिक सरल बनाना है। उन्होंने इन संशोधनों के प्रभाव और व्यापारियों पर पड़ने वाले व्यावहारिक असर को भी विस्तारपूर्वक समझाया।
दूसरे सत्र में सीए दुर्गेश काबरा ने एसएमई आईपीओ लिस्टिंग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए पूंजी बाजार में प्रवेश का एक मजबूत माध्यम बनता जा रहा है। इसके माध्यम से उद्यमों को विस्तार और पूंजी जुटाने के बेहतर विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं।
तीसरे सत्र में सीए अर्पित काबरा ने डिजिटल आश्वासन की बढ़ती जरूरत पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक व्यवसाय में डिजिटल सिस्टम की सुरक्षा, विश्वसनीयता और दक्षता बनाए रखना अब अनिवार्य हो चुका है, और यह क्षेत्र सीए प्रोफेशन तथा एमएसएमई के लिए नए अवसर प्रदान कर रहा है।
सेमिनार के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव नमन कपूर और सीए रंजीत पांडे ने किया। कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष सीए वैभव मेहरोत्रा, शिकासा अध्यक्ष सीए श्रीप्रकाश पांडे, पूर्व अध्यक्ष सीए रवि सिंह, सीए आलोक शिवाजी, सीए अतुल अग्रवाल, सीए धनंजय ओझा, सीए रश्मि केसरवानी, सीए राहुल सिंह, सीए के.एन. गौतम, सीए मोहित यादव, सीए प्रकाश तोलानी, सीए आकाश जायसवाल, सीए ऋषभ खैतान, सीए सुरेश जैन, सीए सोनिया अग्रवाल और सीए दया चौरसिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और प्रतिभागियों ने इसे ज्ञानवर्धक, सारगर्भित और प्रेरक बताया।

