शादी का वादा कर दो साल तक शोषण

शादी का वादा कर दो साल तक शोषण

मुख्य आरोपी सहित 7 पर मुकदमा, पंचायत में भी नहीं हुआ समझौता

वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी का बार-बार वादा करके एक युवती का लगभग दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी की बात की, तो युवक ने इनकार कर दिया और उसके परिजनों ने समझौते के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने मुख्य आरोपी युवक सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

rajeshswari

पीड़िता युवती ने तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी युवक (रोहनिया थाना क्षेत्र का निवासी, लेकिन मिर्जामुराद के एक गांव में मामा के घर नियमित आता-जाता था) ने करीब दो साल पहले पड़ोस में रहने वाली उससे पहचान बनाई और प्रेम संबंध विकसित किए। शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया।

जब युवती ने शादी पर जोर दिया, तो युवक टालमटोल करने लगा और अंत में साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने चुप रहने और समझौता करने का दबाव बनाया।

सोमवार सुबह युवती अपनी मां और भाई के साथ मिर्जामुराद थाने पहुंची और लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया।

देर शाम गांव में दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गई, जहां घंटों की बातचीत के बाद भी कोई सुलह नहीं हो सकी। अंततः रिश्ते को समाप्त करने का फैसला हुआ।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी सहित सात लोगों के खिलाफ उचित धाराओं (धोखाधड़ी, बलात्कार एवं संबंधित धाराएं) में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़े   Lucknow News: शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थि 66 दिन से दे रहे थे धरना,किया सीएम आवास के घेराव का प्रयास
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *