सेनपुरा में फर्जी पशु चिकित्सालय का खेल!

सेनपुरा में फर्जी पशु चिकित्सालय का खेल!

नगर निगम के बैनर तले संविदाकर्मी कर रहा इलाज, संगठन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

वाराणसी (जनवार्ता)। सेनपुरा क्षेत्र में बंद घोषित पशु चिकित्सालय को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष जहिर बाबा ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर गंभीर अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, नगर निगम द्वारा मार्च 2025 में सेनपुरा स्थित पशु चिकित्सालय को कंडम घोषित कर बंद कर दिया गया था और उसका संचालन ऐढ़े क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके बावजूद, सेनपुरा स्थित पुराने भवन में नगर निगम का आउटसोर्सिंग कर्मी संजय अवैध रूप से “डॉक्टर” बनकर कार्य कर रहा है।

जहिर बाबा ने आरोप लगाया है कि यह संविदाकर्मी स्वयं इंजेक्शन लगाता है, दवाइयाँ लिखता है और आसपास के मेडिकल स्टोरों को इस अवैध धंधे से लाभ पहुँचाता है। इतना ही नहीं, नगर निगम ने पूर्व में संजय के खिलाफ कार्रवाई कर तीन वर्षों तक सेवा से मुक्त रखा था, लेकिन दोबारा संविदा में शामिल होकर वह अब फिर से अवैध गतिविधियों में जुटा हुआ है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 अगस्त 2025 को उन्होंने इस फर्जी चिकित्सक को एक पपी (कुत्ते के बच्चे) के लिए पर्चा लिखते हुए वीडियो में कैद किया है। वीडियो की प्रति नगर आयुक्त को व्हाट्सएप पर भेजी गई है और अतिरिक्त प्रमाण स्वरूप पेन ड्राइव व सीडी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जहिर बाबा ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच कर दोषी संविदाकर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लग सके।

इसे भी पढ़े   Navratri 2023: सीएम योगी ने पांव पखार किया कन्या पूजन

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *