लापता युवक की आशंका: चुमकुनी में मिला मानव कंकाल, रोड जाम से अफरातफरी
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चुमकुनी गांव में मंगलवार को एक मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद चौबेपुर-मुनारी रोड को ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक जाम करके यातायात ठप कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी राजकुमार उर्फ गुड्डू गोंड, जो पिछले दो माह से लापता थे, उनके परिवारजनों को आशंका है कि मिला कंकाल उन्हीं का है। परिवार का कहना है कि कंकाल के पास से जो कपड़ा मिला है, वह राजकुमार के पहनने का है। इसी आशंका और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने रोड जाम का रास्ता अख्तियार किया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा और एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाया-बुझाया और शांत किया। इसके बाद ही जाम हटाया जा सका।पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों के संग्रह और कंकाल की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने बताया कंकाल की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। लापता राजकुमार से इस कंकाल का कोई संबंध है या नहीं, यह डीएनए जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


