मीट मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
आधा दर्जन दुकानें और बाइकें जलकर खाक
वाराणसी (जनवार्ता) : कैंट थाना के सदर बाजार क्षेत्र से सटे मीट मार्केट में सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे करीब आधा दर्जन दुकानें और छह से अधिक मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं। दुकानों में रखे गैस सिलेंडरों के फटने से आग और भयावह हो गई, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही कैंट थाने के मुंशी विनय यादव ने इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को सूचित किया। इंस्पेक्टर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया। तीन फायर टेंडरों के साथ पहुंचे फायर कर्मी शिवशंकर यादव, मंजीत सिंह, चालक अरविंद त्रिपाठी, सुभाष साहनी, फायरमैन रतन, राजकुमार, तारिक, दिनेश प्रसाद, विनय सिंह और रमेश राय ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया । प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।