बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आधी रात भयंकर बवाल

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आधी रात भयंकर बवाल

पथराव-लाठीचार्ज में 50 से ज्यादा घायल, कैंपस छावनी में तब्दील

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) | बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि करीब 12 बजे उस समय भयंकर बवाल हो गया जब एक छोटी-सी शिकायत लेकर पहुंचे छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए और पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस व प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने लाठीचार्ज किया। इस हिंसक झड़प में करीब 50 लोग घायल हो गए, जिनमें 20-25 छात्र, 10 पुलिसकर्मी और 10-15 प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य शामिल हैं।

घटना की शुरुआत तब हुई जब बिड़ला हॉस्टल के एक छात्र को राजाराम हॉस्टल के पास किसी गाड़ी ने धक्का मार दिया। नाराज छात्र शिकायत लेकर चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे। कार्रवाई न होने से गुस्साए छात्रों ने पहले सुरक्षाकर्मियों से बहस की और फिर कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में छात्र जुट गए और पथराव करने लगे।

छात्रों का आरोप है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने सुरक्षाकर्मियों से छात्रों को पिटवाया। दूसरी ओर प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कहा कि छात्रों ने ही पहले पथराव शुरू किया। गुस्साए छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, एलडी गेस्ट हाउस के बाहर लगे 20 से ज्यादा गमले तोड़ डाले और तमिल संगमम् का बैनर भी फाड़ दिया।

हालात बेकाबू होते देख लंका, भेलूपुर, सिगरा, मंडुवाडीह सहित पांच थानों की फोर्स और चार गाड़ियों में पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) को बुलाना पड़ा। करीब दो घंटे तक चले तनाव के बाद पुलिस ने छात्रों को हॉस्टल की ओर खदेड़ा। बिड़ला हॉस्टल से रुइया हॉस्टल तक करीब 500 मीटर के रास्ते पर पत्थर ही पत्थर बिखरे दिखाई दिए।

इसे भी पढ़े   चोलापुर: नहाते समय गहरे पानी में डूबा युवक, एनडीआरएफ कर रही तलाश

प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है, जिन्हें लंका थाने में बैठाया गया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। सबूत जुटाए जा रहे हैं। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।” एसीपी बरौनी गौरव सिंह ने बताया कि अब कैंपस में पूरी तरह शांति है।

घटना के बाद पूरे विश्वविद्यालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भारी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार सुबह तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *