कैरम प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्गों में खेले गए फाइनल मुकाबले

कैरम प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्गों में खेले गए फाइनल मुकाबले

वाराणसी (जनवार्ता) । सिंह निकेतन मलदहिया में आयोजित चौदहवीं स्वर्गीय दुर्गावती देवी इंटर स्कूल जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर कैरम प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्गों में फाइनल मुकाबले खेले गए। सब जूनियर और जूनियर वर्गों के विजेता तय हो गए, जबकि सीनियर वर्ग के मैच प्रगति पर हैं।

rajeshswari

सब जूनियर वर्ग (12 वर्ष आयु) के बालिका वर्ग में न्यू ब्राइट स्कूल की काव्या सेठ ने सनबीम भगवानपुर की श्रेयांशी को हराकर खिताब जीता। इसी वर्ग के बालक वर्ग में एपीएस चांदपुर के फैजल अली ने अपने ही स्कूल के आराध्य सिंह को पराजित कर विजेता बने।

जूनियर वर्ग (14 वर्ष आयु) के बालिका वर्ग में एचएमएस पहड़िया की प्रीति ने एपीएस चांदपुर को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में एपीएस चांदपुर के फैजान अली ने डालिम्स सनबीम रामकटोरा के अरिंदम त्रिवेदी को हराकर विजेता बने।

इन वर्गों के सेमीफाइनल में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई। बालिका 14 वर्ष वर्ग में एपीएस चांदपुर की आराध्या तिवारी और एचएमएस पहड़िया की प्रीति, बालिका 12 वर्ष वर्ग में सनबीम भगवानपुर की श्रेयांशी तथा न्यू ब्राइट स्कूल की काव्या सेठ, बालक 12 वर्ष वर्ग में एपीएस चांदपुर के फैजल अली और आराध्य सिंह तथा बालक 14 वर्ष वर्ग में डालिम्स सनबीम रामकटोरा के अरिंदम त्रिवेदी और एपीएस चांदपुर के फैजान अली ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था।

सीनियर वर्ग (18 वर्ष आयु) में बालिका वर्ग की एपीएस चांदपुर की वैशाली वर्मा, शिक्षा मिश्रा, आंचल यादव तथा आर्य महिला की जागृति सोनी सेमीफाइनल में पहुंचीं। बालक वर्ग में एपीएस चांदपुर के हर्ष गोस्वामी और आयुष गुप्ता, एचएमएस पहड़िया के रुद्र प्रताप सिंह तथा सनबीम करौंदी का एक खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। सीनियर ग्रुप के लीग मैच जारी हैं।

इसे भी पढ़े   बरेली में भीषण सड़क हादसा: बस-ईको वैन की टक्कर में तीन की मौत, 10 से अधिक घायल

मैचों का संचालन चीफ रेफरी सरदार रणवीर सिंह, सहायक प्रधान निर्णायक इंटरनेशनल रेफरी रमेश कुमार वर्मा एवं रेणुका राय की देखरेख में हुआ। आयोजन सचिव अश्विनी चकवाल के नेतृत्व में प्रसाद सोनी, अभिषेक विश्वकर्मा, संदीप यादव, मोहम्मद अजमल, अश्वनी मौर्या, रामदयाल यादव, प्रियांशु यादव, नूरैन खान, शोयेब, विनोद यादव, आर्या, सौम्या, कुणाल गोस्वामी आदि अंपायरों ने कुशलतापूर्वक जिम्मेदारी निभाई।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह कल 13 दिसंबर को अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *