काशी विश्वनाथ मंदिर में ‘विशेष दर्शन’ के नाम पर अवैध वसूली, तीन पर FIR

काशी विश्वनाथ मंदिर में ‘विशेष दर्शन’ के नाम पर अवैध वसूली, तीन पर FIR

वाराणसी (जनवार्ता) । श्री काशी विश्वनाथ धाम में ‘विशेष दर्शन’ कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध रूप से पैसे वसूलने का गंभीर मामला सामने आया है। मंदिर प्रशासन की शिकायत पर चौक थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व आपराधिक विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

rajeshswari

12 नवंबर को कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर कार्यालय में लिखित शिकायत की थी कि कुछ लोग खुद को मंदिर का आधिकारिक कर्मचारी बताकर उनसे 500 से 2000 रुपये तक की रकम ‘स्पेशल दर्शन’ के एवज में वसूल रहे हैं। शिकायत मिलते ही मंदिर प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू की और प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए।

एसडीएम सदर शंभू शरण शाह ने स्वयं मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच के बाद चौक थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों – अमित कुमार सिंह (होमगार्ड जवान), विनोद कुमार सिंह (अन्नपूर्णा मंदिर का पूर्व कर्मचारी) और राज श्रीवास्तव के खिलाफ IPC की धारा 419, 420, 506 सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।

चौक थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के बयान की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा, “धाम की पवित्रता और श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई है। हमने पुलिस से अनुरोध किया है कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।”

इसे भी पढ़े   मूक-बधिर बच्चों का होगा निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन — सीएमओ

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि दर्शन के लिए केवल आधिकारिक काउंटर से ही टिकट लें और किसी बिचौलिए को पैसे न दें। साथ ही, किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना तुरंत मंदिर कंट्रोल रूम या निकटतम पुलिस चौकी को दें।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *