युवती को भगाने का आरोप, पिता की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर
चौबेपुर (जनवार्ता ):स्थानीय थाना क्षेत्र में एक गांव में बीते शुक्रवार की शाम को एक युवती के भगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती के पिता ने गांव के ही एक लड़के पर अपनी बेटी को बहला फुलाकर भगाने का आरोप लगाया है। वहीं थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि शिकायक ने थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और संबंधित व्यक्ति की तलाश जारी है।थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से कार्य कर रही है। घटना की जांच के दौरान ही अधिक जानकारी सामने आएगी। इस बीच, पुलिस ग्रामीणों से घटना के संबंध में किसी भी जानकारी को साझा करने की अपील कर रही है।


