बीएचयू के इंडो लैब में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बीएचयू के इंडो लैब में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

वाराणसी (जनवार्ता): काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में स्थित इंडो लैब में शनिवार सुबह करीब 8:20 बजे आग लगने की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन बारिश के कारण जलभराव होने से बचाव कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आसपास की इमारतों से आग बुझाने का प्रयास किया और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

rajeshswari

चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि इंडो लैब का उपयोग स्टोरेज के लिए किया जा रहा था, जहां सिरिंज के गत्ते रखे थे। इन गत्तों के कारण आग तेजी से फैली। हालांकि, समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। वर्तमान में धुएं के कारण कुछ दिक्कतें बनी हुई हैं, जिन्हें दूर करने के लिए प्रयास जारी हैं।

पैट्रियोटिक विभाग में आग लगने की अफवाह भी वायरल हुई थी, जिसे चीफ फायर ऑफिसर ने गलत करार दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आग केवल इंडो लैब तक सीमित थी। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

इसे भी पढ़े   काशी जोन में 11 उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *