बरेका में प्रथम बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

बरेका में प्रथम बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

वाराणसी (जनवार्ता) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के बास्केटबॉल ग्राउंड पर शनिवार को प्रथम अजय सिंह मेमोरियल 3×3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। यह टूर्नामेंट स्वर्गीय राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं बरेका कर्मचारी अजय सिंह की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जो युवा प्रतिभाओं को खेल के माध्यम से अनुशासन और टीम भावना की प्रेरणा देगा।

rajeshswari

टूर्नामेंट का उद्घाटन बरेका के जन संपर्क अधिकारी एवं बास्केटबॉल सचिव राजेश कुमार ने किया। उद्घाटन से पूर्व उपस्थित अधिकारियों, कोचों और खिलाड़ियों ने स्वर्गीय अजय सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय अजय सिंह के भाई एवं कुश्ती कोच मग्गा सिंह उनके बच्चों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अंडर-19 वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में बालिकाओं की 12 और बालकों की 18 टीमें भाग ले रही हैं। बी.एल.डब्ल्यू. बास्केटबॉल अकादमी द्वारा संचालित इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने तेज़ गति और रोमांचक मुकाबलों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शक दीर्घा में खेलप्रेमी, अभिभावक और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।

आयोजन में कोच एल.के. बिस्वाल, बॉबी सिंह, आलोक सिंह, एस.के. सिंह, रोमेश श्रीवास्तव, रतेंद्र सिंह, अखिलेश द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह एवं पवन कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि यह आयोजन बरेका को खेल प्रतिभाओं के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में ऐसे टूर्नामेंटों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार  को सायं 5 बजे होंगे।

इसे भी पढ़े   चंदौली : 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *