किशोरी अपहरण और धर्म परिवर्तन कांड: पाँच आरोपी गिरफ्तार
थाने में पुलिस से माँगी माफी
वाराणसी (जनवार्ता)। आदमपुर थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय किशोरी के अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और मौलवी से निकाह कराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक कुल पाँच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। हैरानी की बात यह रही कि गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपी थाने में पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी माँगते नजर आए।
सोमवार को पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को बरामद करते हुए मोहल्ला कोनिया से एक 14 वर्षीय बाल अपचारी और करीब 35 वर्षीय महिला आरोपी को हिरासत में लिया था। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर तीन और आरोपियों को दबोच लिया। इनमें दो युवक निकाह की मध्यस्थता में शामिल थे जबकि एक मौलवी ने जबरन निकाह पढ़ाया था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुर्सलीन पुत्र मो0 बशीर, निवासी जलालीपुरा थाना जैतपुरा, उम्र लगभग 40 वर्ष, मो0 हसीन पुत्र मो0 यासीन, निवासी जलालीपुरा थाना जैतपुरा, उम्र लगभग 26 वर्ष तथा आबिद सुल्तान उर्फ राजू पुत्र मो0 इदरीश, निवासी जलालीपुरा थाना जैतपुरा, उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस एक महिला और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चुकी है।
थाने में पेशी के दौरान आरोपियों की तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें वे पुलिस से हाथ जोड़कर दया की गुहार लगाते दिखाई दिए। इस घटना के बाद पूरा मामला और सुर्खियों में आ गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।