कड़ाके की ठंड के बीच पूर्व विधायक ने बांटे लगभग 600 कंबल
गरीबों-बुजुर्गों के चेहरों पर लाई मुस्कान
वाराणसी जनवार्ता। भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच पूर्व रोहनिया विधायक **सुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने औढ़े स्थित आवास पर एक बड़ा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस नेक पहल के तहत क्षेत्र के सैकड़ों गरीब, बुजुर्ग और असहाय लोगों को गर्म कंबल प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में कुल **लगभग 600 कंबल** वितरित किए गए, जिन्हें पूर्व विधायक ने स्वयं लाभार्थियों के हाथों में सौंपा। ठंड से ठिठुरते लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी की मुस्कान देखकर पूरा माहौल भावुक हो उठा।
पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा, **”गरीब असहायों की सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य और परम कर्तव्य है।** ठंड के इस मौसम में जब लोग ठिठुर रहे हैं, तब उन्हें गर्माहट प्रदान करना हमारा सामाजिक दायित्व है।”
इस अवसर पर वीरेश्वर उर्फ वीरू सिंह, संदीप सिंह कपिल, अजय दुबे, विकास दुबे, दीपक सिंह, देवेंद्र उर्फ गोपाल सिंह, राधेश्याम सिंह, अनूप श्रीवास्तव, गोपाल नारायण सिंह, धर्मेंद्र यादव, गुड्डू सिंह प्रधान, विनोद प्रकाश सिंह, सुनील सिंह, नितेश सिंह, धीरेंद्र सिंह, उदय भान सिंह ऊदल, दिनेश सिंह, गोल्डेन सिंह, सत्य प्रकाश दुबे, विक्रम पटेल, भरत दुबे, रामजी यादव, अजय गोड़ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सेवा भावना और सामाजिक एकता का अद्भुत माहौल देखने को मिला। क्षेत्रवासियों ने पूर्व विधायक के इस मानवीय कार्य की खूब सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं।
जनवरी के इस महीने में वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस (और कभी-कभी इससे भी नीचे) तक गिर रहा है, जिससे ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में यह कंबल वितरण कार्यक्रम विशेष रूप से सराहनीय और जरूरी साबित हुआ है।
यह पहल न केवल ठंड से राहत दे रही है, बल्कि समाज में मानवता और सहानुभूति का संदेश भी फैला रही है।

