रोहनिया में पूर्व विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की टिफिन बैठक
वाराणसी (जनवार्ता) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सौहार्द और पार्टी की नीतियों पर चर्चा के लिए बुधवार को शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक टिफिन बैठक का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह उर्फ अन्नू भैया ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन ग्रहण किया और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
पूर्व विधायक ने कहा कि इस प्रकार के अनौपचारिक आयोजन कार्यकर्ताओं में आपसी प्रेम, भाईचारा और एकजुटता को मजबूत करते हैं, जिससे पार्टी और मजबूत होती है।
बैठक में प्रमुख रूप से गोपाल सिंह, प्रदीप प्रजापति, आलोक पांडे, उदय सिंह, वीरू सिंह, अशोक, उदय भान सिंह, प्रदीप जायसवाल, गोविंद दास गुप्ता सहित क्षेत्र के दर्जनों वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

