काशी विद्यापीठ में पूर्व छात्रों ने एलएलएम छात्र पर तानी पिस्टल, परिसर में मचा हड़कंप
वाराणसी (जनवार्ता)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार दोपहर उस समय दहशत फैल गई जब तीन पूर्व छात्रों ने चल रहे एलएलएम छात्र गौरव कुमार पटेल पर कथित तौर पर पिस्टल तान दी और फायर करने की कोशिश की। घटना आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के बाहर की है। आरोपियों के भागने के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों में भय के साथ-साथ आक्रोश भी व्याप्त हो गया।

पीड़ित छात्र गौरव कुमार पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे वह हॉस्टल के बाहर अपने दोस्तों के साथ बैठा था। तभी तीन युवक आए और अचानक उस पर पिस्टल तान दी। गौरव के मुताबिक आरोपियों ने गालियां देते हुए कहा, “का कहा रे?” और हवा में फायर करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। आरोपियों ने यह भी कहा कि शिवम तिवारी ने उन्हें भेजा है।
गौरव ने तीनों आरोपियों की पहचान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र मोनू सिंह, आलोक उपाध्याय और अंकित दुबे के रूप में की है। तीनों एलएलबी पासआउट बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही आरोपी हॉस्टल की ओर भागे, जिससे हल्की भगदड़ भी हुई। वर्तमान में पुलिस और विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम हॉस्टल में छापेमारी कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि परिसर में हथियार लाना और छात्रों को धमकाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।
सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश जारी है। छात्रों में रोष है कि पूर्व छात्र परिसर में कैसे घुस आए और हथियार कैसे ले आए। विभिन्न छात्र संगठनों ने बुधवार को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

