बिना पंजीकरण के चल रहे चार अस्पताल सील
वाराणसी (जनवार्ता) : जिले के काशी विद्यापीठ विकासखंड में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे चार अस्पतालों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रामबली सिंह ने मिसिरपुर सीएचसी के नेतृत्व में पुलिस की सहायता से डोलडम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (अवलेशपुर), वान्या हॉस्पिटल (चितईपुर), पूजा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (अखिरी), और सर्वोदय हॉस्पिटल (अखिरी बाईपास) का निरीक्षण कर इन्हें सील कर दिया।


निरीक्षण के दौरान इन अस्पतालों के पास वैध पंजीकरण नहीं पाया गया। डॉ. सिंह ने अस्पताल संचालकों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में बिना पंजीकरण के संचालन करते पाए गए, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी अस्पतालों से लिखित आश्वासन भी लिया गया है।
सीएमओ ने स्पष्ट किया कि मरीजों की सुरक्षा और चिकित्सा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

